लखनऊ। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नरेश उत्तम पटेल को सपा का प्रदेश अध्यक्ष घोषित किया है। नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ने भारी सुरक्षा के बीच अपना चार्ज लिया। समाजवादी पार्टी के दफ्तर पर अखिलेश समर्थकों ने कब्जा कर उत्तम को शिवपाल सिंह के कमरे में बैठाया। समर्थकों ने शिवपाल सिंह यादव के कमरे से सामान को बाहर फेंकने के साथ ही उनकी नेम प्लेट को भी तोड़ दिया।