Russia-Ukraine War LIVE : यूक्रेन में हर तरफ खौफजदा हैं लोग, जमीन से लेकर आसमान तक बरस रही मौत

एक नज़र इधर जरूर पढ़ें प्रमुख समाचार

यूक्रेन में रूसी सेना के हमले लगातार और तेज होते जा रहे हैं। हवाई हमलों से यूक्रेन में कई घर तबाह हो गए हैं। यूक्रेन के शहरों में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि रूसी लड़ाकों के समूह कीव में घुस चुके हैं। मैं लोगों से अपील करता हूं कि सावधान रहें, कर्फ्यू नियमों का पालन करें।

रूस ने दी हथियार डालने की चेतावनी
रूस ने एक बार फिर से यूक्रेन के सैनिकों को हथियार डालने की चेतावनी दी है। हालांकि, यूक्रेन ने आत्मसमर्पण से इंकार कर दिया है। इसके बाद रूस ने राजधानी कीव पर एयर स्ट्राइक कर दी है। कीव के रिहायशी इलाकों में लगातार हमले और तेज होते जा रहे हैं।

यूक्रेन ने रूस के कई टैंक और एयरक्राफ्ट किए तबाह
यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय का कहना है कि उसकी सेनाओं ने रूस के 800 सैनिकों को मार गिराया है। यूक्रेन की सेना के कमांडर-इन-चीफ वालेरी जालुजानी ने दावा किया है कि रूसी सेना के 25 सैनिकों ने यूक्रेन की सेना के सामने सरेंडर कर दिया है। इसके साथ ही यूक्रेन सेना ने रूसी सेना के 30 टैंक तबाह करने के साथ ही 7 एयरक्राफ्ट और 6 हेलिकॉप्टर को मार गिराया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *