Russia-Ukraine War LIVE: यूक्रेन के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी से फोन पर बात कर मांगी मदद



नई दिल्ली। रूस से जंग के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बातचीत की है। यूक्रेन के राष्ट्रपति के इस कदम को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। यूक्रेन के राष्ट्रपति ने एक ट्वीट में कहा कि पीएम मोदी को रूस की आक्रामकता को लेकर यूक्रेन के रुख की जानकारी दी। एक लाख से अधिक रूसी आक्रमणकारी हमारे देश में हैं। वो आवासीय भवनों पर अंधाधुंध फायरिंग कर रहे हैं। हमने भारत से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में समर्थन देने का अनुरोध किया है।

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक यूक्रेन के राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री मोदी को यूक्रेन में जारी संघर्ष की स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रधानमंत्री मोदी ने इस लड़ाई के चलते जान-माल के भारी नुकसान पर गहरा दुख व्यक्त किया। बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने शांति प्रयासों में हर संभव मदद करने की इच्छा जताई। इस बातचीत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों और नागरिकों को तेजी से सुरक्षित निकालने के लिए यूक्रेन के अधिकारियों द्वारा सुविधा प्रदान करने की भी मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *