अगर आपको कोई कहे कि किसी शख्स के 150 बच्चे और 27 पत्नियां हैं तो आप चौंक जाएंगे, लेकिन यह कोई मजाक नहीं, बल्कि सच है। कनाडा के रहने वाले 65 वर्षीय विंस्टन ब्लैकमोर ने 27 शादी की है और उनके 150 बच्चे हैं। विंस्टन ब्लैकमोर की इस समय खूब चर्चा हो रही है। हालांकि पत्नियों के मामले में विंस्टन ब्लैकमोर भारत के जिओना चाना से अभी काफी पीछे हैं। 76 वर्षीय जिओना चाना मिजोरम की राजधानी आइजोल के पास बख्तवांग गांव के रहने वाले थे। जिस दौर में छोट-छोटे परिवार भी साथ नहीं रह पा रहे उस दौर में मिजोरम के बख्तवांग गांव के रहने वाले जिओना चाना 38 पत्नियां, 89 बच्चे, 14 बहुओं और 33 पोते-पोतियों के साथ एक 100 कमरों वाले बड़े घर में रहते थे।
150 बच्चे और 27 पत्नियों के साथ रहते हैं विंस्टन ब्लैकमोर
विंस्टन ब्लैकमोर ने ब्रिटिश कोलंबिया में एक बड़ा सा घर बनाया है। पहले वह इसी घर में अपनी 27 पत्नियों के साथ रहते थे। हालांकि देखते ही देखते 150 बच्चे हो गए और जब परिवार बड़ा हुआ, तो उन्होंने उसी एरिया में कई और घर खरीद लिए। बताया जा रहा है कि अब उनकी पत्नियां और बच्चे अलग-अलग घर में रहते हैं।
38 पत्नियां, 89 बच्चे, 14 बहुओं और 33 पोते-पोतियों के साथ एक ही घर में रहते थे जिओना चाना
जिओना चाना का कुछ दिन पहले निधन हो गया। 76 वर्षीय जिओना चाना मिजोरम की राजधानी आइजोल के पास बख्तवांग गांव के रहने वाले थे। जिस दौर में छोट-छोटे परिवार भी साथ नहीं रह पा रहे उस दौर में जिओना चाना 38 पत्नियां, 89 बच्चे, 14 बहुओं और 33 पोते-पोतियों के साथ एक 100 कमरों वाले बड़े घर में रहते थे। बताया जाता है कि जिओना चाना के निधन के बाद आज भी उनका परिवार उसी घर में एक साथ रहता है। इस परिवार के लिए एक दिन में 45 किलो से ज्यादा चावल, 30-40 मुर्गे, 25 किलो दाल, कई दर्जन अंडे, 60 किलो सब्जियों की जरूरत होती है। परिवार में लगभग 15 से 20 किलो फल की भी प्रतिदिन जरूरत होती है। परिवार की महिलाएं खेती करती हैं और परिवार को चलाने में महिलाओं का बड़ा योगदान है।