जयपुर। राजस्थान की सियासत में इस समय भूचाल आया हुआ है। उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट की नाराजगी के बाद प्रदेश सरकार पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। रविवार को आधी रात के बाद करीब 2.30 बजे सीएमआर में प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय माकन और रणदीप सिंह सुरजेवाला ने साझा प्रेस वार्ता कर भाजपा पर कई गंभीर आरोप लगाया। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि बीजेपी हर राज्य में लोकतांत्रिक तरीके से चुनी सरकारों को अस्थिर कर रही है। बीजेपी राजस्थान में कर्नाटक और मध्य प्रदेश के घटनाक्रम को दोहराना चाहती है, लेकिन इसे कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अविनाश पांडे ने कहा कि सोमवार सुबह 10 से 11 के बीच कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी। इसके लिए कांग्रेस विधायकों को व्हिप जारी कर दिया गया है। अविनाश पांडे ने साफ किया है कि अगर किसी विधायक ने व्हिप का उल्लंघन किया तो उस पर अनुशासात्मक कार्रवाई की जाएगी।
109 विधायकों के समर्थन का दावा..
प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस नेताओं ने 109 विधायकों के समर्थन का दावा भी किया। इस दौरान प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि शनिवार को मुख्यमंत्री ने बीजेपी द्वारा सरकार गिराने के षड्यंत्र का पर्दाफाश किया था। 109 विधायकों ने सहमति पत्र पर दस्तखत किए हैं। इसके अलावा कुछ अन्य विधायकों ने भी समर्थन दिया है। सोमवार सुबह 10 से 11 के बीच कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी। जो विधायक इस बैठक में नहीं आएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।