लखनऊ। कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे खतरे को देखते हुए यूपी की योगी सरकार अब बड़ा फैसला लेने जा रही है। ‘ख़बर अब तक’ को सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के मुताबिक अब प्रदेश में सप्ताह के पांच ही दिन सोमवार से शुक्रवार तक कार्यालय और बाजार खुलेंगे। शनिवार और रविवार को सभी कार्यालय और बाजार पूरी तरह से बंद रखने का फैसला हो सकता है। बताया जा रहा है कि यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने टीम-11 के साथ कोरोना को लेकर हुई समीक्षा बैठक में इस बात पर अपनी सहमती दे दी है। जिसके बाद यह नया प्लान लागू करने का फैसला ले लिया गया है। माना जा रहा है कि आज ही इसकी आधिकारिक घोषणा भी कर दी जाएगी।
यूपी सरकार का बड़ा फैसला: अब इस नियम के मुताबिक प्रदेश में खुलेंगे कार्यालय और बाजार
