मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से निकलने वाले उर्दू अख़बार ‘अफ़कार’ के मालिक 68 वर्षीय प्यारे मियां पर 4 नाबालिग लड़कियों सहित 5 लड़कियों ने कथित तौर पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। भोपाल पुलिस के मुताबिक 5 लड़कियों का यौन शोषण करने के मामले में शहर के रातीबड़ पुलिस थाने में रविवार को 68 वर्षीय प्यारे मियां और उसकी सहयोगी 21 वर्षीय स्वीटी विश्वकर्मा के खिलाफ रेप और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में पुलिस ने स्वीटी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि प्यारे मियां फरार है। पुलिस प्यारे मियां की तलाश कर रही है। ख़बरों के मुताबिक रातीबड़ थाना क्षेत्र में रविवार को 5 लड़कियां शराब के नशे में घूमती मिली थीं। पुलिस ने जब इन लड़कियों से पूछताछ किया तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। बताया जा रहा है कि इन लड़कियों ने पुलिस और चाइल्ड लाइन के समक्ष कई और सनसनीखेज खुलासा किया है।