नई दिल्ली। रेपिस्ट बाबा के कारनामों का खुलासा करने वाले दिवंगत पत्रकार रामचंद्र छत्रपति के ‘पूरा सच’ अख़बार का प्रकाशन फिर शुरू होगा। बताया जा रहा है कि दिवंगत पत्रकार रामचंद्र छत्रपति के परिवार ने अब ‘पूरा सच’ अख़बार को एक बार फिर शुरू करने का फैसला किया है।
दरअसल रेपिस्ट बाबा गुरमीत सिंह की करतूतों के खुलासे वाले पत्र को ‘पूरा सच’ के संपादक रामचंद्र छत्रपति ने 2002 में छापा था। इसके कुछ दिनों बाद ही उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। राजनीतिक दबाव और आर्थिक तंगी के चलते 2014 में इस अखबार का प्रकाशन रोकना पड़ा था। लेकिन अब दिवंगत पत्रकार रामचंद्र छत्रपति के बेटे अंशुल छत्रपति ने ‘पूरा सच’ को फिर से शुरू करने का फैसला लिया है।