लखनऊ। अखिलेश यादव सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे सपा नेता रविदास मेहरोत्रा की गाड़ी से 30 लाख रुपए की पुरानी करेंसी मिली है। गोमतीनगर पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछतांछ की जा रही है। गाड़ी के साथ हिरासत में लिए गए ड्राइवर का कहना है कि उसे इस बारे में कुछ नहीं पता। वह तीन साल से मंत्री के यहां काम कर रहा है। उसने बताया कि मैं उनके आदेश पर उनके आदमी के साथ पैसा लेकर जा रहा था। ड्राइवर के पास से एक रिवाल्वर भी मिली है।
रविदास मेहरोत्रा पिछली अखिलेश यादव सरकार के अंतिम विस्तार में कैबिनेट मंत्री बनाए गए थे। वह काफी पुराने समाजवादी हैं और लखनऊ की मध्य सीट से विधायक भी रह चुके हैं। पिछला विधानसभा चुनाव वह भाजपा के ब्रजेश पाठक से हार गए थे।