गोरखपुर। बीआरडी मेडिकल कालेज में हुई मासूमों की मौत के मामले में अभियुक्त बनाए गए इंसेफलाइटिस वार्ड के प्रभारी डॉ कफील खान की तलाश में सोमवार की देर रात गोरखपुर पुलिस ने उनके आवास पर छापेमारी की लेकिन डॉ कफील घर से गायब मिले। बताया जा रहा है कि सोमवार की देर रात राजघाट के तुर्कमानपुर स्थित डॉ कफील के घर पर एक साथ पुलिस की तीन टीमों ने छापेमारी की। इस दौरान डॉ कफील पुलिस के हाथ नहीं लगे। पुलिस टीमों ने डॉ कफील के घर मौजूद कर्मचारियों, नौकरों और कुछ रिश्तेदारों से पूछताछ की।
इस बीच गिरफ्तारी से बचने के लिए डॉ कफील और लिपिक सुधीर के नेपाल भागने की चर्चा तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि डॉ कफील खान और लिपिक सुधीर नेपाल भाग गए हैं।