लखनऊ। गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ राजीव मिश्र तथा उनकी पत्नी डॉ. पूर्णिमा शुक्ला को एसटीएफ ने कानपुर से इलाहाबाद जाते समय जीटी रोड पर गिरफ्तार कर लिया है। गोरखपुर और लखनऊ एसटीएफ की संयुक्त टीम ने डॉ राजीव मिश्र तथा उनकी पत्नी डॉ. पूर्णिमा शुक्ला को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ की टीम दोनों से पूछताछ कर रही है।