नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने पिछले ढाई साल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर केन्द्रित विज्ञापनों पर 1100 करोड़ रूपया खर्च किया है। यानि कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने विज्ञापनों पर रोजाना 1.4 करोड़ रूपया खर्च किया है। इसका खुलासा एक आरटीआई के तहत मांगी गई जानकारी से हुआ है। आरटीआई कार्यकर्ता रामवीर सिंह के सवालों पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने यह जानकारी दी है। यह खर्च एक जून 2014 से 31 अगस्त 2016 के बीच किया गया है।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले इसी तरह का आरोप आम आदमी पार्टी पर भी लगा था। तब भाजपा की ओर से आम आदमी पार्टी के विज्ञापनों के खर्च पर सवाल उठाया गया था। भाजपा नेताओं का कहना था कि आम आदमी पार्टी सिर्फ़ अपने प्रचार में लगी हुई है।