अतहर और टीना के प्यार का विरोध क्यों?

नई दिल्ली। देश के कठिनतम प्रतियोगी परीक्षा (यूपीएससी) में टॉप करने वाली टीना डाबी और सेकेंड टॉपर अतहर आमिर एक-दूसरे को अपना दिल दे बैठे हैं और जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। लेकिन इन दोनों के प्यार करने और शादी करने पर भी कुछ लोगों को आपत्ति है। कुछ लोगों को तो इसमें भी लव जिहाद दिख रहा है। टीना डाबी जहां हिन्दू धर्म में दलित समुदाय से ताल्लुक रखती हैं। वहीं अतहर आमिर कश्मीर के मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखते हैं। वे दोनों अभी लाल बहादुर शास्त्री नेशनल ऐकेडमी, मसूरी में आईएएस की ट्रेनिंग ले रहे हैं।

टीना का कहना है कि उनके माता-पिता को उनकी मोहब्बत पर कोई ऐतराज नहीं है। आमिर के माता-पिता भी उनकी इस पसंद पर खुश हैं। वह कहती हैं “एक स्वतंत्र सोच रखने वाली महिला होने के नाते वह किन्हीं चीजों को चुन सकती हैं। वे और आमिर एक-दूसरे की पसंद बनकर बेहद खुश हैं। हम जल्द ही शादी करेंगे।” ऐसे में अतहर और टीना के प्यार और शादी का विरोध क्यों?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *