समाजवादी पार्टी के खत्म होने का इतिहास जब भी लिखा जाएगा तो उसके लिए जितना जिम्मेदार शिवपाल यादव को माना जाएगा मुलायम सिंह यादव को भी उतरा ही जिम्मेदार माना जाएगा। आज के भाषण में मुलायम ने अमर सिंह की ‘दलाली’ पर मुहर भी लगा दिया। मुलायम ने कहा कि अमर ने कई बार उन्हें जेल जाने से बचाया। आखिर इसका मतलब क्या हुआ ? अमर सिंह ने जेल जाने से कैसे बचाया ? किसी न किसी से ‘लायजनिंग’ तो की ही होगी न ? और लायजनिंग’ को हिंदी में कहते क्या हैं ? ……फिर अखिलेश यदि अमर सिंह को दलाल कह रहे हैं तो क्या गलत कह रहे हैं।
(दैनिक जागरण के चीफ रिपोर्टर प्रदीप श्रीवास्तव के एफबी वॉल से.)