महोबा। समाजवादी पार्टी में मचे घमासान पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बड़ा बयान दिया है। समाजवादी पार्टी पर तंज कसते हुए यूपी के महोबा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, किसी को परिवार बचाने की चिंता है और किसी को कुर्सी बचाने की चिंता है लेकिन हमें उत्तर प्रदेश को बनाने की चिंता है।
बुंदेलखंड परिवर्तन महारैली को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा, सपा और बसपा में माफियाओं के खिलाफ खड़े होने की ताकत नहीं है सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ही माफियाओं के खिलाफ खड़े होनी की क्षमता रखती है। उत्तर प्रदेश में जो बेईमानी का खेल चला है उससे उत्तर प्रदेश को बचाना है। उत्तर प्रदेश को विकास की नई ऊँचाइयों पर ले जाने के लिए उत्तर प्रदेश को सपा और बसपा के चक्कर से बाहर निकलना होगा।