गुजरात पुलिस ने एक साप्ताहिक अख़बार के संपादक के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज किया है। ख़बरों के मुताबिक धवल पटेल गुजरात की राजधानी अहमदाबाद से ‘फेस ऑफ नेशन’ नाम से गुजराती अख़बार और न्यूज़ पोर्टल चलाते हैं। 7 मई को धवल पटेल ने अपने न्यूज़ पोर्टल पर गुजरात में नेतृत्व परिवर्तन की चर्चा को लेकर एक ख़बर प्रकाशित किया था। इस ख़बर से नाराज होकर गुजरात पुलिस ने धवल पटेल के खिलाफ आईपीसी की धारा 124 ए (राजद्रोह) और आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 54 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।
पत्रकार के खिलाफ मामला दर्ज होते ही कांग्रेस ने गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को घेरना शुरू कर दिया है। कांग्रेस प्रवक्ता शक्ति सिंह गोहिल ने ट्वीट कर कहा है कि मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की कायरतापूर्ण कार्रवाई पर गुजरात आश्चर्यचकित है, जिनके निर्देश पर गुजरात पुलिस ने स्थानीय वेबसाइट के संपादक धवल पटेल को गैर जमानती धाराओं के तहत गिरफ्तार किया है। गोहिल ने मुख्यमंत्री विजय रूपाणी से सवाल पूछा है कि अगर आपके नेतृत्व की आलोचना अपराध है तब भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी के खिलाफ केस क्यों नहीं दर्ज किया जा रहा है?