नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात आठ बजे देश को संबोधित करेंगे। पीएमओ ने अपने ऑफिशियल ट्विटर एकाउंट से ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। कयास लगाये जा रहे हैं कि इस दौरान लॉकडाउन को लेकर बड़ा फैसला हो सकता है।
वहीं दूसरी तरफ भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 70 हजार के पार पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आकड़ों के मुताबिक देश में इस समय कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 70,756 है। इनमें 46008 एक्टिव मरीज हैं जबकि 2293 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। हालांकि 22455 लोग अब तक कोरोना वायरस को हराने में कामयाब भी हुए हैं।