नई दिल्ली। चंडीगढ़ पीजीआई की एक नर्सिंग ऑफिसर ने खुद जहर का इंजेक्शन लगाकर सुसाइड कर लिया है। बताया जा रहा है कि पीजीआई की ओपीडी में तैनात नर्सिंग ऑफिसर दविंदर कौर ने अपने साथ काम करने वाली चार सीनियर ड्यूटी स्टाफ कर्मचारियों से तंग आकर इतना बड़ा कदम उठाया है। दविंदर कौर की लाश के पास पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें उन्होंने पीजीआई की चार महिला कर्मचारियों को मौत का जिम्मेदार ठहराया है। चंडीगढ पुलिस ने इस मामले में दविंदर कौर के पति अमित के बयानों के आधार पर पीजीआई की 4 महिला कर्मचारियों के खिलाफ धारा-306 व 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
बताया जा रहा है कि नर्सिंग ऑफिसर दविंदर कौर ने कुछ दिन पहले भी अपनी नस काटकर खुदकशी करने का प्रयास किया था हालांकि उनकी जान बच गई थी। फिलहाल चंडीगढ़ पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।