नई दिल्ली। पीएनबी घोटाले का सरगना मेहुल चोकसी कुछ ही घंटों बाद भारत में होगा। मेहुल चोकसी को भारत लाने की तैयारी तेज कर दी गई है। एंटीगा और बारबुडा के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन ने कहा है कि अगले 48 घंटे के अंदर मेहुल चोकसी को निजी विमान से भारत भेजा जा सकता है। बताया जा रहा है कि मेहुल चोकसी डोमिनिका से सीधे भारत प्रत्यर्पित किया जाएगा।
ख़बरों के मुताबिक मेहुल चोकसी 23 मई की शाम साढ़े पांच बजे कार से निकला था, लेकिन कुछ देर के बाद उसकी कार वहीं आस-पास लावारिस हालात में मिली थी। मेहुल के भारत में स्थित वकील विजय अग्रवाल द्वारा मीडिया सहित अन्य एजेंसियों को बताया गया कि वो एंटीगा से लापता हो गया है। फिलहाल मेहुल चोकसी को पड़ोसी देश डोमिनिका में पकड़ लिया गया है। वह क्यूबा भागने की तैयारी में था और पुलिस के हत्थे चढ़ गया। भारत से फरार हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी एंटीगा के जॉली हार्बर इलाके में 2018 से रह रहा था।