नई दिल्ली। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) और योग गुरू बाबा रामदेव के बीच विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बीच इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर बाबा रामदेव के खिलाफ देशद्रोह का केस चलाने की मांग की है। पत्र में IMA ने बाबा रामदेव पर भ्रामक सूचनाएं फैलाने का आरोप लगाया है। अपने पत्र में IMA ने दुख जताते हुए कहा है कि एक तरफ IMA और पीएम मोदी खुद कोरोना टीके के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं, दूसरी तरफ पतंजलि के योग गुरु बाबा रामदेव दावा कर रहे हैं कि कोरोना टीके की दोनों खुराक लेने के बावजूद 10 हजार डॉक्टर्स ने जान गंवा दी। इसके अलावा रामदेव यह दावा कर रहे हैं कि एलोपैथी की वजह से ही लाखों लोगों की मौत हुई है।