नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 66 वर्ष के हो गए हैं। पूरा देश अपने प्रधानमंत्री के जन्मदिन को लेकर उत्साहित है। कहीं उनके नाम का केक बना है, तो कहीं हवन-पूजन का आयोजन किया गया है। इस उपलक्ष्य में भाजपा नेताओं की ओर से देश के तमाम शहरों में कार्यक्रम आयोजित कर प्रधानमंत्री का जन्मदिन धूमधाम से मनाया जा रहा है। शुक्रवार देर रात से ही प्रधानमंत्री को सोशल मीडिया पर देश भर से लोग बधाइयां दे रहे हैं।
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उप राष्ट्रपति हामिद असांरी, प्रधान न्यायाधीश टी एस ठाकुर और अन्य गणमान्य हस्तियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 66वें जन्मदिन पर आज उन्हें बधाई दी।
आज सुबह अपने बड़े भाई के घर पहुंचकर प्रधानमंत्री मोदी ने गांधीनगर में अपनी मां हीराबेन से आशीर्वाद लिया। मां का आशीर्वाद लेने के बाद प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि मां की ममता, मां का आशीर्वाद जीवन जीने की जड़ी-बूटी होता है। प्रधानमंत्री के जन्मदिन को बीजेपी सेवा दिवस के रुप में भी मना रही है।
उधर उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दीर्घायु के लिए हवन पूजन कराया गया। खड्डा विधानसभा के संभावित प्रत्याशी विजय खेतान की ओर से इस हवन पूजन का आयोजन किया गया था। लखनऊ में प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर सरदार पटेल पार्क में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। भाजपा नेता स्वतंत्र देव सिंह, विजय बहादुर पाठक, पंकज सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ वृक्षारोपण कर प्रधानमंत्री के लिए लंबी उम्र की कामना की। वाराणसी में भी भाजपा नेता प्रधानमंत्री के जन्मदिन को सेवा दिवस के रूप में मना रहे हैं। वाराणसी के अस्सी घाट पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।