लखनऊ। सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के तमाम प्रयास के बाद भी समाजवादी पार्टी में ‘आल इज नाट वेल‘ की ख़बर है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने पिता मुलायम सिंह यादव से बातचीत में साफ कर दिया है कि सिर्फ एक मामले को छोड़ कर वे अपने पिता की हर बात मानने को तैयार हैं। अखिलेश यादव ने नेताजी से यहां तक कह दिया है कि अगर आपका आदेश हो तो मै मुख्यमंत्री की कुर्सी भी छोड़ सकता हूं। अखिलेश यादव ने सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के सामने जो शर्त रखी है उस शर्त ने समाजवादी पार्टी में भूचाल ला दिया है।
दरअसल अखिलेश यादव को यह मालूम हो गया है कि उनकी पार्टी के तमाम मौजूदा विधायक और मंत्री चुनाव हार रहे हैं। इसके अलावा कुछ ऐसे उम्मीदवारों को भी टिकट दे दिया गया है जिनका चुनाव जितना काफी मुश्किल दिख रहा है। अखिलेश यादव चाहते हैं कि कम से कम 23 वर्तमान विधायकों का टिकट काट दिया जाए। इनमें से कई सरकार में मंत्री भी हैं। बताया जा रहा है कि अखिलेश यादव जिन 23 विधायकों का टिकट काटना चाहते हैं उसमें से अधिकांश विधायक शिवपाल के करीबी हैं। अखिलेश यादव के एक बेहद करीबी ने ‘ख़बर अब तक’ से बातचीत में बताया कि मुख्यमंत्री ने नेताजी से साफतौर पर यह कह दिया है कि आपका हर बात मानने के लिए मै तैयार हूं। आप कहें तो मै मुख्यमंत्री पद भी त्याग सकता हूं लेकिन टिकट वितरण मेरे हिसाब से किया जाए।
अखिलेश यादव के इस शर्त ने शिवपाल खेमें में खलबली मचा दिया है। क्योंकि नेताजी ने अगर अखिलेश की यह शर्त मान ली तो शिवपाल यादव के अधिकांश करीबीयों का टिकट कट जाएगा। फिलहाल अखिलेश अपनी बात पर अड़े हैं। और उधर शिवपाल यादव ने भी अपने करीबीयों को आश्वस्त कर दिया है कि उनका टिकट नहीं कटेगा। शिवपाल भी अपनी बात पर अड़े हैं। अब देखना यह होगा कि नेताजी इस समस्या का हल कैसे निकालते हैं।