नई दिल्ली/श्रीनगर। श्रीनगर से सौ किलोमीटर दूर जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में एलओसी के पास स्थित आर्मी हेडक्वॉर्टर पर रविवार को हुए आतंकी हमले में 17 जवान शहीद हो गए हैं। सैन्य बलों की जवाबी कार्रवाई में हमला करने वाले सभी चार आतंकियों को भी मार गिराया गया है। इस हमले में 16 जवानों के घायल होने की भी खबर है। घायल सैनिकों को हेलीकॉप्टर्स से अस्पताल ले जाया गया है। गृह मंत्रालय ने सभी एयरपोर्ट्स को सुरक्षा के मद्देनजर अलर्ट जारी कर दिया है।
इस बीच, गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कश्मीर के हालात और उरी में ताज़ा हमलों को देखते हुए अपनी रूस और अमरीका की यात्रा स्थगित कर दी है। राजनाथ सिंह ने इस हमले की पूरी जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी है।
बताया जा रहा है कि कुछ और आतंकियों के छुपे होने की आशंका के मद्देनजर इलाके में तलाशी अभियान चल रहा है, हालांकि फिलहाल एनकाउंटर खत्म हो गया है।