कोरोना काल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कुशीनगर के पूर्व विधायक रहे नारायन जी उर्फ भुलई भाई को फोन करना चर्चा का विषय बना हुआ है। कुशीनगर ही नहीं बल्कि आस-पास के जिलों के लोग भी यह जानना चाहते हैं कि आखिर क्यों प्रधानमंत्री ने पूर्व विधायक को फोन किया था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया से पूर्व विधायक रहे भुलई भाई के बीच क्या बातचीत हुई आप भी सुनिये..
नारायण उर्फ भुलई भाई जनसंघ के जमाने से भाजपा से जुड़े रहे हैं। वह 1974 से 1977 और 1977 से 1980 तक कुशीनगर की नेबुआ नौरंगिया सीट से जनसंघ के विधायक रहे। इमरजेंसी में वह कई महीनों तक जेल में भी रहे। कुशीनगर जिले में भुलई भाई की पहचान एक जुझारू और ईमानदार विधायक की रही है। प्रधानमंत्री से फोन पर बातचीत के बाद वह चर्चा में आ गये हैं।