वरिष्ठ टीवी पत्रकार अर्नब गोस्वामी के कार पर हमला हुआ है। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने हमले के दौरान अर्नब की कार के शीशे को तोड़ने का प्रयास किया लेकिन जब उनसे शीशा नहीं टूटा तो उन्होंने पूरे कार पर स्याही फेंक दी। हमले के दौरान अर्नब कार ड्राइव कर रहे थे और उनकी पत्नी भी साथ मौजूद थीं। अर्नब पर यह हमला उनके मुबंई स्थित घर से महज 500 मीटर की दूरी पर हुआ है। हमले के तुरंत बाद अर्नब की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने हमलावरों को पकड़ लिया और उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया।
अर्नब गोस्वामी रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ हैं। बताया जा रहा है कि अर्नब गोस्वामी पर हमला करने वाले यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं। फिलहाल अर्नब गोस्वामी पर हमला करने वाले पुलिस की गिरफ्त में हैं। पुलिस हमलावरों से यह जानने का प्रयास कर रही है कि उन्होने अर्नब गोस्वामी पर हमला क्यों किया।