जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर स्थित दो पत्रकारों पर सरकारी एजेंसियों द्वारा की गई कार्रवाई से एडिटर्स गिल्ड नाराज हो गया है। एडिटर्स गिल्ड की ओर से एक बयान जारी कर कहा गया है कि स्वतंत्र फोटोग्राफर मसरत जाहरा और ‘द हिंदू’ के रिपोर्टर पीरजादा आशिक पर सरकारी एजेंसियों द्वारा की गई कार्रवाई की वह निंदा करता है। अपने बयान में एडिटर्स गिल्ड ने कहा है कि मुख्यधारा की मीडिया या सोशल मीडिया पर कुछ भी प्रकाशित करने को लेकर ऐसे कानूनों का इस्तेमाल करना सत्ता का दुरूपयोग है। यह पत्रकारों के बीच भय पैदा करने के लिए किया जा रहा है। गिल्ड ने मांग की है कि पत्रकारों के साथ कोई बदसलूकी न की जाए और साथ ही साथ दोनों पत्रकारों पर लगे चार्ज को हटाया जाए।
गौरतलब है कि मसरत जाहरा पिछले कई वर्षों से स्वतंत्र फोटोग्राफर के तौर पर भारत प्रशासित कश्मीर में काम कर रही हैं। वो भारत और अंतरराष्ट्रीय मीडिया के कई संस्थानों के लिए काम कर चुकी हैं। वहीं दूसरी तरफ पीरजादा आशिक देश के बड़े अंग्रेजी अख़बार ‘द हिंदू’ के रिपोर्टर हैं।