नई दिल्ली। पाकिस्तान के एक हिंदू मंदिर का हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो को पाकिस्तान के पत्रकार बिलाल फारूकी ने ट्विटर पर शेयर किया है। बिलाल फारूकी पाकिस्तान के बड़े पत्रकार हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो कराची एयरपोर्ट के पास मौजूद एक हिंदू मंदिर का है।
इस वीडियो में जो जानवर दिख रहे हैं उन्हे बकरीद पर बलि देने के लिए इस हिंदू मंदिर में मुसलमानों ने रखा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद एक बार फिर पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की स्थिति को लेकर बहस छिड़ गया है।