गोरखपुर। बीआरडी मेडिकल कालेज में 10/11 अगस्त को हुई मासूमों की मौत के मामले में गोरखपुर एसटीएफ को बड़ी कामयाबी मिली है। गोरखपुर एसटीएफ की टीम ने इस मामले के तीसरे सबसे बड़े आरोपी डॉ कफील खान को गिरफ्तार कर लिया है।
इस मामले में आरोपी निलंबित प्राचार्य डॉ. राजीव मिश्रा और उनकी पत्नी डॉ. पूर्णिमा शुक्ला को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्हें 31 अगस्त को अदालत में पेश किया गया, जहां से दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।