मेरे गृह राज्य यूपी के मुखिया योगी जी अब हर गांव में एक गोशाला खोलने जा रहे हैं. राज्य में योजना आयोग की कुर्सी खाली पड़ी है. योगी के संसदीय शहर गोरखपुर का बीआरडी अस्पताल मासूम बच्चों की कब्रगाह बनता जा रहा है. केवल अगस्त महीने में इस अस्पताल में 386 घरों के चिराग बुझ चुके हैं. अगर पूरे साल की बात करें तो 1 जनवरी से 28 अगस्त के बीच कुल 1250 मासूमों की मौत हो चुकी है. मासूमों की मौत के इस नये आंकड़े ने देश को हिलाकर रख दिया. वैसे ‘अगस्त में बच्चे मरते ही है’ सूबे के स्वास्थ्य मंत्रालय के खेवनहार यह होनहार सूचना पहले ही आपको दे चुके हैं. फिर कल योगी जी के भी आपके बच्चों पर ‘संतवचन’ आए. अभी तक मुसलमानों पर ऐसे संतवचन आते थे तो आप ताली बजाते थे. अब आपके अपने बच्चों पर आ रहे हैं तो चुप्पी के साथ तिलमिला रहे हैं. स्कूल, अस्पताल के बजाए गोशाला खोली जाएगी. गोरक्षकों को हर थाने का इंचार्ज बना दिया जाए तो क्या बुरा है? श्मशान की बाउंड्री पर चिल्लाते थे. इस पर चुप्पी मत मारिए नहीं तो आपके बच्चे आपको कभी माफ नहीं करेंगे. ऐसी खबरों पर हिन्दू बनने से पहले अपने बच्चे का हंसता हुआ चेहरा देखते हुए सोचिएगा कि कल को भगवान ना करें अस्पताल के बगैर यह मर गया तो आप पर क्या गुजरेगी? यदि आप थोड़ा भी पढ़ने लिखनेके शौकिन हैं.. भक्तों की तरह व्हॉट्सएप से जानकारी नहीं लेते हैं तो पड़ोसी पाकिस्तान के इतिहास को देखिएगा.. सोचिएगा कि उनके बच्चे जो आज दशकों से मर रहे हैं उनके पूर्वजों ने वो क्या गलती की थी. कहीं आप भी वही गलती तो नहीं दुहरा रहे हैं. ईश्वर आपके बच्चों को लंबी उम्र दे.. इनके तो बच्चे हैं भी नहीं.. जिनके हैं वह अमेरिका लंदन पढ़ते हैं. इनका इलाज फाइव स्टार अस्पतालों में होता है. गोद सूनी तो आपकी होगी. एक बार मन करे तो भक्त हों तो भी अपने खेलते हुए बच्चे का चेहरा देखकर ही सही.. पूछिएगा योगी जी.. गायों को आपकी सरकार पालेगी, तो बच्चों को क्या लंदन की सरकार पालेगी? भारत माता की जय.. जय श्री राम ( दोनों नारे भी लगा दिया.. ताकि मुझे कोई देशद्रोही और हिन्दू विरोधी ना कह सके )
(ABP News में Content Editor के पद पर कार्यरत प्रकाश सिंह के एफबी वॉल से साभार)