लखनऊ। फर्रुखाबाद ज़िला अस्पताल में 49 बच्चों की मौत के मामले में नया खुलासा सामने आया है। बताया जा रहा है कि मीडिया रिपोर्ट में ऑक्सीजन की कमी से 49 बच्चों की मौत का जो आकड़ा चल रहा है वो पूरी तरह गलत है। मीडिया रिपोर्ट में जिन 49 बच्चों के मौत का दावा किया जा रहा है उसमें से 19 बच्चों की मौत गर्भ में ही हो गई थी। जबकि 18 बच्चों की मौत फेफड़ों में ऑक्सीजन की कमी से हुई है। यह दावा फर्रुखाबाद ज़िला अस्पताल के सीएमएस डॉ. बी बी पुष्कर ने किया है।
इससे पहले गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कालेज की ही तरह फर्रुखाबाद के लोहिया अस्पताल में भी पिछले एक महीने में आक्सीजन की कमी से 49 बच्चों की मौत की ख़बर सामने आई थी। इस खबर के मीडिया में आते ही लोगों का गुस्सा उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर फूट पड़ा। क्रिकेटर गौतम गंभीर ने ट्विटर पर लिखा- “अभी गोरखपुर सांसों के लिए जंग लड़ ही रहा है कि फर्रुखाबाद में किसी का दम घुट गया। मानवता भी मर रही है।” गौतम गंभीर के इस ट्वीट पर लोगों ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए योगी आदित्य नाथ की सरकार और सिस्टम पर जमकर निशाना साधा।