गोरखपुर। गरीबों, दलितों, शोषितों और वंचितों को लूटने वाले दलालों और अफसरों के गैंग को बेनकाब करने के लिए ‘ख़बर अब तक’ की टीम पिछले कई महीनों से लगातार प्रयासरत है। हम बहुत जल्द ऑपरेशन ‘समाज कल्याण’ के जरिए कुछ और बड़ा खुलासा करेगें। इस बीच नगर सहकारी बैंक महराजगंज का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। इस बैंक के फर्जीवाड़े से जुड़ी जानकारी जिस तरह से लगातार ‘ख़बर अब तक’ के पास आ रहा है उससे तो यही लगता है कि बहुत जल्द यह बैंक जालसाजी में नया कीर्तिमान स्थापित कर देगा।
दरअसल राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना का सच जानने के लिए ‘ख़बर अब तक’ की टीम महराजगंज जिले के लक्ष्मीपुर ब्लाक के मानिक तलाब गांव पहुंची थी। सरकारी आकड़ों के मुताबिक इस गांव की रहने वाली चमेली पत्नी पारस राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना में वर्ष 2019-20 की लाभार्थी है। ‘ख़बर अब तक’ की टीम ने इस गांव में जब चमेली की तलाश शुरू की तो पता चला कि चमेली तो अपने पति की मृत्यु के कुछ ही दिन बाद स्वर्ग सिधार चुकी हैं। चमेली के घर वालों ने ‘ख़बर अब तक’ को बताया कि उनके पति पारस की मृत्यु 24 जनवरी 2019 को हो गया था। पति पारस की मृत्यु के बाद चमेली ने गांव के ही एक ब्यक्ति को राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना में आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज दिया था लेकिन कुछ दिन बाद चमेली की भी मौत हो गई। चमेली के घर वालों का दावा है कि जिस ब्यक्ति ने फार्म भरवाया था उससे कई बार पूछा गया लेकिन उस ब्यक्ति ने अधिकारियों से जानकारी लेकर यह बताया कि अब चमेली भी मृतक हैं इसलिए राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना में उनको लाभ नहीं मिल सकता।
‘ख़बर अब तक’ की टीम ने जब इस मामले में अपनी पड़ताल शुरू की तो बेहद चौंकाने वाला सच सामने आया है। ‘ख़बर अब तक’ के पास जो दस्तावेज मौजूद हैं उसके मुताबिक राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना में अनुदान के लिए चमेली की ओर से 7 अप्रैल 2019 को आवेदन किया गया था। आवेदन होने के 2 ही दिन बाद 9 अप्रैल 2019 को चमेली की मृत्यु हो गयी। उसके बाद भी चमेली को राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना 2019-20 का लाभार्थी बना दिया गया। समाज कल्याण विभाग ने 29 जुलाई 2020 को 30 हजार रूपये का अनुदान चमेली के खाते में भेज भी दिया। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि चमेली देवी मरने के बाद भी स्वर्ग लोक से पैसा निकालने के लिए नगर सहकारी बैंक लि. महराजगंज के समरधीरा शाखा में आती रहीं और अपने बचत खाते से कई बार कैश में पैसा भी निकालती रहीं।
‘ख़बर अब तक’ को इस गांव में कई ऐसे लोग मिले हैं जो राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के लाभार्थी हैं और इन लोगों का खाता भी इसी बैंक में है। इस गांव के कई और लोगों ने इस बैंक पर बेहद गंभीर आरोप लगाया है। फिलहाल इस मामले में ‘ख़बर अब तक’ गहन पड़ताल के बाद बड़ा खुलासा करेगा। हम इस मामले में नगर सहकारी बैंक लि. महराजगंज का पक्ष भी जानने का प्रयास कर रहे हैं। बैंक का पक्ष आने के बाद उसे भी प्रकाशित किया जायेगा।
अगर आप इस ख़बर से संबंधित कोई सुझाव देना चाहते हैं तो हमें bksinghup@gmail.com पर ई मेल करें
आप whatsapp के जरिए 9453607587 पर भी अपनी बात हमारे पास भेज सकते हैं।