बी.के.सिंह। ये रसूखदार लोग हैं. इनके पास पैसा है पावर है और सत्ता है. ये दूसरे को अनुशासन और नैतिकता का पाठ पढ़ाते हैं और खुद उसकी कसौटी पर खरा नहीं उतरना चाहते. सरकारें बदलती रहती हैं. कानून बनता रहता है लेकिन इनके सेहत पर कोई असर नहीं होता. आखिर क्यों?
यैसे सैकड़ों सवाल हैं जिसका जबाब तलाशने के लिए करीब 1 साल यानि की 365 दिन तक कड़ी मेहनत करके “ख़बर अब तक” की टीम ने ‘ऑपरेशन 365’ को अंजाम तक पहुंचाया है। देश में ऐसा पहली बार होगा जब कोई मीडिया संस्थान इनके हर काले-सफेद धंधों को बेनकाब करेगा। धीरे-धीरे ‘ऑपरेशन 365’ के जरिये कई बड़े-बड़े खुलासे किये जायेगें। इस बड़ी मुहिम को अंजाम तक पहुंचाने के लिए आपके समर्थन की आवश्यकता है। हमारे इस मुहिम को समर्थन देकर इसे आगे बढ़ाने में हमारी मदद करें।
https://www.facebook.com/khabarabtaklive/videos/418293082234204/