वरिष्ठ टीवी पत्रकार विनोद कापड़ी के ‘टीवी 9 भारतवर्ष’ छोड़ने के बाद अब मीडिया गलियारों में अजीत अंजुम को भी लेकर चर्चायें तेज हो गयी हैं। चर्चा है कि बहुत जल्द अजीत अंजुम भी ‘टीवी 9 भारतर्ष’ को अलविदा कह सकते हैं। गौरतलब है कि टीवी मीडिया के तीन वरिष्ठ पत्रकारों की तिकड़ी विनोद कापड़ी, अजीत अंजुम और हेमंत शर्मा ने टीवी 9 समूह के हिंदी न्यूज चैनल ‘टीवी 9 भारतवर्ष’ को बड़े-बड़े वादे और दावों के साथ लांच कराया था। लांचिंग के बाद इस चैनल ने तमाम तरह के प्रयोग भी किए बावजूद इसके टीआरपी के चार्ट पर यह चैनल फ्लॉप साबित हुआ।
https://www.facebook.com/khabarabtaklive/videos/418293082234204/