नई दिल्ली। दुनिया के तमाम मुल्कों में कहर बरपाने वाला कोरोना वायरस का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। चीन से शुरू होकर दुनिया भर के 60 देशों में पहुंच चुके घातक कोरोना वायरस ने अब भारत में भी दस्तक दे दी है। कोरोना वायरस के दो पॉजीटिव केस भारत में सामने आए हैं। एक केस दिल्ली में मिला है जबकि दूसरे केस तेलंगाना में मिला है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि दोनों मरीजों की हालत स्थिर है।
बताया जा रहा है कि जो व्यक्ति दिल्ली में कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाया गया है वह हाल ही में इटली के दौरे से वापस लौटा है। जबकि दूसरा व्यक्ति तेलंगाना में कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाया गया है वह दुबई से यात्रा करके वापस लौटा है।