अब ‘आप’ में शामिल होंगी IPS अमिताभ ठाकुर की पत्नी नूतन ठाकुर



लखनऊ। यूपी के चर्चित IPS अफसर अमिताभ ठाकुर की पत्नी नूतन ठाकुर बहुत जल्द आम आदमी पार्टी में शामिल होने जा रही हैं। इस नये फैसले का ऐलान करते हुए नूतन ठाकुर ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है “मैं आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो रही हूँ. मैं पूर्व में भी आप में थीं किन्तु मैंने दिसंबर 2013 में इस्तीफा दे दिया था. अब मैंने दुबारा इस पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया है. मैंने इस पार्टी को अपनी सोच तथा विचारधारा के अनुकूल पाया है. मैं लोक जीवन में पारदर्शिता तथा उत्तरदायित्व के क्षेत्र में काम करती हूँ तथा ‘आप’ भी इसी उद्देश्य के लिए कार्यरत है. मैं धार्मिक प्रश्नों पर ‘आप’ के सहिष्णु तथा समदर्शी सोच से भी प्रभावित हुई हैं.
अतः मैं शीघ्र आप पार्टी में शामिल होउंगी.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *