नई दिल्ली। चीन से शुरू हुए कोरोना वायरस ने अब धीरे-धीरे भारत में भी पांव पसारना शुरू कर दिया है। उत्तर प्रदेश के आगरा में कोरोना से संक्रमित एक ही परिवार के 6 लोगों की पुष्टि होने से लोग खौफजदा हैं। सभी संक्रमित लोगों को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल भेज दिया गया है।
वहीं दूसरी तरफ ‘ख़बर अब तक’ की टीम ने कोरोना वायरस को लेकर सामने आ रहे तमाम सवालों का जबाब जानने के लिए देश के जाने-माने चिकित्सक डॉ. आर. एन. सिंह से खास बातचीत की है। इस बातचीत से जो जानकारी निकल कर सामने आ रही है वह देश के हर नागरिक के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इसलिए आप इसको पूरा देखें तथा और लोगों तक पहुंचाने में मदद करें..
अगर आपको वीडियो देखने में परेशानी हो रहा है तो हमारे फेसबुक पेज या यूट्यूब पेज के लिंक पर क्लिक करके इसे आसानी से देख सकते हैं।