न्यूजक्लिक पोर्टल से जुड़े पत्रकारों के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी, अभिसार शर्मा और उर्मिलेश सहित कई हिरासत में

एक नज़र इधर प्रमुख समाचार मीडिया

Newsclick Raids | समाचार वेबसाइट ‘न्यूजक्लिक’ से जुड़े कुछ पत्रकारों के घरों पर दिल्ली पुलिस की रेड पड़ी है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने न्यूज़ पोर्टल NewsClick के दफ्तर पर भी छापा मारा है। यह छापेमारी दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और मुंबई में करीब 100 ठिकानों पर हुई है। सूत्रों के हवाले से ख़बर आ रही है कि दिल्ली पुलिस ने पूछताछ के लिए अभिसार शर्मा, उर्मिलेश और सत्यम तिवारी सहित कई पत्रकारों को हिरासत में भी लिया है। बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने मंगलवार को ये छपेमारी दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में बड़े पैमाने पर की है। इस छापेमारी के दौरान दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने ढेर सारे इलेक्ट्रॉनिक सबूत, लैपटॉप और मोबाइल फोन जब्त किये हैं। इसके अलावा कई कंप्यूटर हार्ड डिस्क का डेटा भी पुलिस अपने साथ ले गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पत्रकार अभिसार शर्मा, भाषा सिंह, अनुभवी पत्रकार उर्मिलेश, परंजॉय गुहा ठाकुरता न्यूजक्लिक के संपादक प्रबीर पुरकायस्थ और गीता हरिहरन, औनिंद्यो चक्रवर्ती, इतिहासकार सोहेल हाशमी, व्यंग्यकार और स्टैंड-अप कॉमेडियन संजय राजौरा के अलावा तीस्ता सीतलवाड़ के घर पर छापेमारी की गई है। पत्रकार अभिसार शर्मा और भाषा सिंह ने ट्वीट के जरिए इस छापेमारी की जानकारी भी दी है। अभिसार शर्मा ने लिखा है कि दिल्ली पुलिस मंगलवार (3 अक्टूबर को) सुबह-सुबह उनके घर पहुंची और उनका लैपटॉप और फोन छीन लिया है। वहीं, भाषा सिंह ने लिखा कि वो अपने इस फोन से आखिरी ट्वीट कर रही हैं इसके बाद दिल्ली पुलिस ने उनका फोन जब्त कर लिया है। न्यूजक्लिक पर आरोप लगे हैं कि संगठन को चीन से फंडिंग मिलती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *