न्यूजक्लिक के फाउंडर प्रबीर पुरकायस्थ और एचआर हेड अमित चक्रवर्ती गिरफ्तार, अभिसार शर्मा और उर्मिलेश समेत कई पत्रकारों को पुलिस ने पूछताछ के बाद छोड़ा

एक नज़र इधर प्रमुख समाचार मीडिया

NewsClick Raids | न्यूजक्लिक के फंडिंग केस के मामले में दिल्ली पुलिस ने इसके संस्थापक प्रबीर पुरकायस्थ और एचआर हेड अमित चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने विदेशी फंडिंग की जांच के सिलसिले में छापेमारी के बाद न्यूजक्लिक के कार्यालय को भी सील कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने कुल 37 पुरुष संदिग्धों से पूछताछ की है जबकि 9 महिला संदिग्धों से उनके आवास पर पूछताछ की गई है। इस दौरान डिजिटल उपकरणों और दस्तावेजों आदि को जांच के लिए जब्त किया गया है।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आतंकवाद रोधी कानून गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत दर्ज एक मामले में मंगलवार की सुबह न्यूजक्लिक और उससे जुड़े पत्रकारों के घर पर छापेमारी शुरू की थी। जिन पत्रकारों के घर पुलिस पहुंची उनमें अभिसार शर्मा, उर्मिलेश, औनिंद्यो चक्रवर्ती, भाषा सिंह और परंजय गुहा ठाकुरता सहित अन्य लोग हैं।

इस मामले में पूछताछ के लिए अभिसार शर्मा, उर्मिलेश, औनिन्द्यो चक्रवती, सत्यम तिवारी, परंजॉय गुहा ठाकुरता, प्रवीर पुरकायस्थ समेत कई अन्य पत्रकारों को लोधी कॉलोनी के स्पेशल थाने लाया गया। ज्यादातर पत्रकारों को दिन भर की पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। पुलिस ने प्रबीर पुरकायस्थ और अमित चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया है।

More from my site

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *