मुख्यमंत्री के खिलाफ स्टिंग दिखाने वाले न्यूज चैनल का रोका गया प्रसारण



कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के परिवार का स्टिंग दिखाने वाले रीजनल न्यूज चैनल पावर टीवी का प्रसारण रोक दिया गया है। पावर टीवी ने कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के परिवार का एक स्टिंग दिखाया था। इस स्टिंग ऑपरेशन में कथित रूप से मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के परिवार वालों को भ्रष्टाचार में शामिल बताया गया था।

पावर टीवी के मुख्य संपादक की ओर से बताया गया है कि सोमवार रात से चैनल का प्रसारण रुक गया है क्योंकि पुलिस ने चैनल के दफ्तर से कम्प्यूटर और दूसरे उपकरण जब्त कर लिए हैं। दरअसल अदालत से सर्च वारंट मिलने के बाद सोमवार को बेंगलुरु पुलिस ने पावर टीवी के मैनेजिंग डायरेक्टर व एडिटर राकेश शेट्टी के आवास और न्यूज चैनल के दफ्तर पर छापेमारी की थी। इस दौरान चैनल के एक एंकर से भी पूछताछ की गई थी, इसके बाद इस न्यूज चैनल का प्रसारण रोक दिया गया है।

वहीं दूसरी तरफ कुछ मीडिया रिपोर्ट के हवाले से यह ख़बर सामने आया है कि मुख्यमंत्री के बेटे और परिवार ने निचली अदालत से इस स्टिंग को न दिखाने से जुड़ा आदेश पारित करवा लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *