नई दिल्ली। कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों की मदद करने वाले अभिनेता सोनू सूद को सुंयक्त राष्ट्र ने ‘एडीजी स्पेशल ह्यूमैनिटेरियन एक्शन अवार्ड’ से सम्मानित किया है। सोनू सूद को यह अवार्ड वर्चुअल सेरेमनी के दौरान दिया गया। अवार्ड मिलने के बाद सोनू सूद ने खुशी जताई है।
सोनू सूद को यह सम्मान देशभर में फंसे हजारों प्रवासी और छात्रों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए मिला है। लॉकडाउन के दौरान मुसीबत में फंसे प्रवासी मजदूरों का अभिनेता सोनू सूद ने हर संभव मदद किया था। इसके लिए देश भर में सोनू सूद के इस प्रयास की खूब सराहना हुई थी।