नई दिल्ली। एनडीटीवी समूह के फाउंडर व एग्जिक्यूटिव को-चेयरपर्सन प्रणॉय रॉय और उनकी पत्नी राधिका रॉय के ठिकानों पर CBI और IT की रेड को लेकर एनडीटीवी की ओर से भी सफाई दी गई है। एनडीटीवी का कहना है कि झूठे आरोप लगाकर हमें परेशान किया जा रहा है लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं।
एनडीटीवी की ओर से कहा गया है कि CBI एनडीटीवी और सहयोगी कंपनियों के खिलाफ उन्हीं पुराने गलत आरोपों पर जांच कर रही है। एनडीटीवी इसके खिलाफ आवाज उठाता रहेगा। हम इन हरकतों से डरने वाले नहीं हैं। हम उन्हें संदेश देना चाहते हैं कि हमेशा देश के लिए आवाज उठाते रहेगें।
NDTV Statement On CBI Raids Today
This morning, the CBI stepped up the concerted harassment of NDTV and its promoters based on the same old endless false accusations.
NDTV and its promoters will fight tirelessly against this witch-hunt by multiple agencies. We will not succumb to these attempts to blatantly undermine democracy and free speech in India.
We have one message to those who are trying to destroy the institutions of India and everything it stands for: we will fight for our country and overcome these forces.