नई दिल्ली। एनडीटीवी के मालिक प्रणव रॉय के ठिकानों पर CBI और IT का छापा पड़ा है। एनडीटीवी के मालिक प्रणव रॉय और उनकी पत्नी राधिका रॉय पर फंड डायवर्जन तथा बैंक से धोखाधड़ी का आरोप है। बताया जा रहा है कि CBI की टीम प्रणय रॉय और उनकी पत्नी राधिका रॉय से बैंक से धोखाधड़ी के मामले में पूछताछ कर रही है। सूत्रों के मुताबिक CBI ने प्रणय रॉय और उनकी पत्नी राधिका रॉय के खिलाफ बैंक से फ्रॉड करने के मामले में केस दर्ज किया है।
इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने फेमा प्रावधानों का उल्लंघन करने को लेकर एनडीटीवी के खिलाफ 2,030 करोड़ रुपए का नोटिस जारी किया था। प्रवर्तन निदेशालय का ये नोटिस एनडीटीवी के प्रमोटर प्रणय रॉय, राधिका रॉय और सीनियर एग्जीक्यूटिव केवीएल नारायण राव के खिलाफ जारी किया गया था।