पंचायत का फैसला: पति को हफ्ते भर पेड़ से बांधकर मारो थप्पड़

नई दिल्ली। राजस्थान के जैसलमेर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच हुए घरेलू विवाद को लेकर जैसलमेर के एक गांव की पंचायत ने पति को हफ्ते भर पेड़ से बांधकर रोज थप्पड़ लगाने का तुगलकी फरमान सुना दिया।

घटना राजस्थान के जेसलमेर जिले के पोकरण उपखंड के खींवसर गांव का है। ख़बरों के अनुसार खींवसर गांव के रहने वाले धनाराम का पिछले कुछ समय से उसकी पत्नी गंगा के साथ 70 वर्षीय मां की सेवा को लेकर विवाद चल रहा था। धनाराम अपनी माता के साथ रहना चाहता था, लेकिन उसकी पत्नी को यह पसंद नहीं था। पत्नी ने अपनी शिकायत गांव की पंचायत में की। पंचायत के दौरान धनाराम की पत्नी गंगा ने अपने पति व सास द्वारा अक्सर गाली गलौच व मारपीट का आरोप लगाया।

धनाराम व उसकी माता के ऐसे व्यवहार को देखकर पंचों ने धनाराम को खुले आसमान के नीचे 7 दिन तक पेड़ से बंधा रहने का फरमान सुनाया। वहीं उसकी पत्नी गंगा को उसे सुधारने के लिए रोज दो थप्पड़ लगाने की भी नसीहत दी।

पंचों ने पड़ोसियों को भी कह दिया कि जब तक हमारा हुक्म नहीं होगा, तब तक इसे कोई भी पेड़ से नहीं खोलेगा। अगर कोई उनके पास जाएगा तो उसका हुक्का-पानी बंद कर दिया जाएगा।

इस मामले की खबर मीडिया में आने के बाद पुलिस ने धनाराम को मुक्त कराके अस्पताल में भर्ती कराया है। इसके साथ ही पुलिस पंचों के खिलाफ भी जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *