बीआरडी मेडिकल कालेज के जिस वार्ड में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं उसके इंचार्ज डॉ कफील अहमद का सच जानने के लिए ‘ख़बर अब तक’ की टीम ने कड़ी मशक्कत की। आखिरकार डॉ कफील अहमद का सच भी हमारे सामने आ गया। बीआरडी मेडिकल कालेज के इंसेफेलाइटिस वार्ड के प्रभारी व बाल रोग विशेषज्ञ डॉ कफ़ील अहमद गोरखपुर में मेडिस्प्रिंग हास्पीटल एंड रिसर्च सेंटर चलाते हैं। हमारे पड़ताल में यह बात सामने आई है कि मीडिया में डॉ कफील को जिस तरह मसीहा के रूप में पेश किया जा रहा है उसके पीछे भी कोई रहस्य हो सकता है। यह बात सही है कि डॉ कफील बहुत मेहनती इंसान हैं लेकिन यह भी सही है कि इस पूरे मामले में कफील की भूमिका भी संदिग्ध है। फिलहाल मीडिया के हीरो डॉ कफील से जुड़ा एक स्टिंग ऑपरेशन देखिए…
मीडिया के हीरो डॉ कफील का सच pic.twitter.com/s0K0zsR8aj