लखनऊ। कभी बसपा सुप्रीमों मायावती के बेहद करीबी रहे स्वामी प्रसाद मौर्या अब बहन जी के लिए मुसीबत बन गए हैं। बसपा के महासचिव और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रहे स्वामी प्रसाद मौर्या की सक्रियता और कड़ी मेहनत मिशन 2017 फतह के लिए बेताब बहन मायावती के सपने को चकनाचूर कर सकता है।
जनचर्चा है कि बसपा के 30 से अधिक वर्तमान एवं पूर्व विधायक पार्टी से इस्तीफा देकर मौर्या के साथ आने के लिए तैयार हो गए हैं। बताया जा रहा है कि बहुत जल्द बसपा के कुछ वर्तमान व पूर्व विधायक बहन जी का साथ छोड़कर एक नई पार्टी का हिस्सा बनेगें। यह भी जनचर्चा है कि इस नई पार्टी के नाम का ऐलान आगामी सितम्बर महीने में लखनऊ के रमाबाई अम्बेडकर मैदान में होने वाली रैली में हो सकता है।