लखनऊ। उत्तर प्रदेश के आगरा में सास की प्रताड़ना से तंग आकर विदेशी बहू पति और अपने मासूम बेटे के साथ घर के बाहर आमरण अनशन पर बैठी है। बहू का आरोप है कि उसकी सास ने उससे 11 लाख रुपए दहेज में मांगे और नहीं देने पर उसे घर से निकाल दिया। पीड़िता के मुताबिक पुलिस भी उसकी कोई मदद नहीं कर रही है।
रूस की रहने वाली ओल्गा एफिमेंकोवा की शादी दो साल पहले न्यू आगरा थाना क्षेत्र निवासी विक्रांत सिंह चंदेल से हुई थी। ओल्गा का आरोप है कि उसकी सास नीना चंदेल उसे दहेज के लिए प्रताड़ित कर रही हैं।
हालांकि सास का कहना है कि उसने प्रॉपर्टी अपनी बेटी को दान कर दी है। बेटी मकान में स्कूल चलाती है और बहू ने जो भी आरोप लगाया है वह बिल्कुल गलत है।