नई दिल्ली। यूपी और उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्रियों के नाम पर सहमति बन गई है। सूत्रों के हवाले से ख़बर आ रही है कि मनोज सिन्हा का यूपी का मुख्यमंत्री बनना लगभग तय हो गया है। वहीं दूसरी तरफ त्रिवेंद्र सिंह रावत उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री होंगे। दोनों के नाम पर सहमति बन गई है। अब सिर्फ नाम का औपचारिक ऐलान होना बाकी है।
मनोज सिन्हा अभी मोदी सरकार में संचार के साथ साथ रेल राज्य मंत्री भी हैं। मंत्री के तौर पर उनका काम अच्छा माना जाता है। मनोज सिन्हा तीन बार गाजीपुर से सांसद रहे हैं। उन्होंने आईआईटी बीएचयू से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और बीएचयू छात्र संघ के अध्यक्ष भी रहे हैं।
त्रिवेंद्र सिंह रावत संघ और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के करीबी माने जाते हैं। त्रिवेंद्र सिंह रावत लोकसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी भी थे, जिसके बाद उन्हें झारखंड का प्रभारी बनाया गया। त्रिवेंद्र रावत ने डोइवाला सीट से जीत दर्ज की है।
बीजेपी ने यूपी और उत्तराखंड में बड़ी सफलता हासिल की है। यूपी में बीजेपी और सहयोगियों को 325 और उत्तराखंड 57 सीटें मिली हैं।