पीएम मोदी की मौजूदगी में त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ली उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की शपथ

देहरादून। बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत उत्तराखंड के 9वें मुख्यमंत्री बन गए हैं। उनके शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए। सीएम त्रिवेंद्र रावत के साथ 7 कैबिनेट और 2 राज्यमंत्रियों ने शपथ ली है। मुख्यमंत्री की रेस में माने जा रहे सतपाल महाराज को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। इसके अलावा त्रिवेंद्र सिंह रावत के मंत्रीमंडल में 60% कांग्रेस के बागियों को जगह मिली है। कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए हरक सिंह रावत भी मंत्री बनाए गए हैं।

कैबिनेट मंत्री

सतपाल महाराज, प्रकाश पंत, हरक सिंह रावत, मदन कौशिक, यशपाल आर्य , सुबोध उनियाल, अरविंद पांडे को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है।

राज्यमंत्री

पौड़ी की श्रीनगर सीट से जीतकर आए धन सिंह रावत और अल्मोड़ा की सोमेश्वर सीट से जीतकर आई रेखा आर्य को राज्य मंत्री बनाया गया है।

Posted in Uncategorized

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *