लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। करीब 12 घंटे की पूछताछ के बाद पुलिस ने आशीष मिश्रा उर्फ मोनू को गिरफ्तार किया है। आशीष को सुबह 11 बजे पेश होना था, लेकिन वो लगभग 20 मिनट पहले ही क्राइम ब्रांच के ऑफिस पहुंच गए। उसके बाद लगातार क्राइम ब्रांच (Crime Branch) की टीम पूछताछ कर रही थी।
शनिवार की सुबह 11 बजे आशीष मिश्रा को पुलिस लाइन स्थित क्राइम ब्रांच के दफ्तर में पेश होना था, लेकिन वह तय समय से पहले ही 10 बजकर 38 मिनट पर पिछले रास्ते से पुलिस लाइन पहुंच गए। इस दौरान देर रात तक आशीष मिश्र से पूछताछ चली और करीब 12 घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।