केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी को लेकर चर्चाएं तेज हो गयी हैं। चर्चा है कि केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी मंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं। बताया जा रहा है कि अजय मिश्रा टेनी ने भी यह साफ कर दिया है कि अगर लखीमपुर हिंसा के समय उनके बेटे आशीष की मौजूदगी का एक भी सबूत मिलता है तो वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे।
दरअसल रविवार को लखीमपुर खीरी में किसानों के प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में 4 किसान, 1 पत्रकार समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी। किसान संगठनों का आरोप है कि जिस गाड़ी से किसानों को कुचला गया वह केंद्रीय मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा चला रहे थे। वहीं, अजय मिश्रा और उनके बेटे आशीष का दावा कि प्रदर्शनकारियों ने उनके काफिले पर हमला किया और ड्राइवर के अलावा तीन अन्य को मारा, जिनमें बीजेपी कार्यकर्ता भी थे। आशीष मिश्रा का दावा है कि हिंसा के समय वह अपने गांव में थे जहां पर कई हजार लोग तथा जिले के कई बड़े अधिकारी भी मौजूद थे।